दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह का आयोजन, विद्यार्थीयों को सौंपा विभिन्न पदों का उत्तरदायित्व

पानीपत

पानीपत सिटी के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज अलंकरण समारोह का बड़ी धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर अलंकृत विद्यार्थियों के अभिभावकों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया, प्रशासिका सोनिया तोमर, मुख्याध्यापिका सरिता विज और अलका बत्रा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अभिभावकों को भी मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया था।

विद्यार्थीयों को विभिन्न पदों का सौंपा उत्तरदायित्व

अलंकरण समारोह के अंतर्गत क्रिश छाबडा को हेड ब्वॉय, अवनी गोयल को हेड गर्ल ,अंशु वाइस हेड  ब्वॉय, जतन कौर वाइस हेड गर्ल, आयुष हेड ब्वॉय हॉस्टल, नवराज को जूनियर हेड ब्वॉय और सिद्धि शर्मा को जूनियर हेड गर्ल के पद से अलंकृत किया गया। 

Whatsapp Channel Join

पानीपत सिटी के अंसल के मनवय को हेड ब्वॉय तथा आराधना को हेड गर्ल की उपाधि से विभूषित किया गया। इन पदों के अतिरिक्त विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स कैप्टन, वाइस कैप्टन, चारों सदनों के हाउस कैप्टन, सांस्कृतिक सचिव, विद्यार्थी परिषद तथा प्रिफेक्टोरियल बॉडी के विभिन्न पदों का उत्तरदायित्व सौंपा गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को उनकी  शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा  कि दिल्ली पब्लिक स्कूल अपने स्कूल के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने के लिए सदा तत्पर रहता है।