Jagannath Temple Festival Committee held a meeting

Panipat में जगन्नाथ मंदिर उत्सव समिति ने की बैठक, 130वीं वार्षिक रथ यात्रा पर हुई चर्चा, जानें कब से उत्सव

पानीपत

Panipat में श्री जगन्नाथ मंदिर उत्सव समिति(Jagannath Temple Festival Committee) की ओर से बैठक(meeting) का आयोजन उत्सव प्रबंधक प्रदीप तायल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मंदिर पंचायत के सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में भगवान श्री जगन्नाथ की 130वीं वार्षिक रथयात्रा(130th annual Rath Yatra) पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में जानकारी देते हुए प्रधान राजेंद्र गुप्ता(Rajender Gupta) ने बताया कि रथ यात्रा उत्सव पर मंदिर प्रारंगण की भव्य सजावट के लिए भव्य लाईट एवं फूलों का प्रयोग किया जाएगा। वहीं 5 जुलाई 2024 को ध्वजारोहण होगा, तत्पश्चात सुंदरकांड पाठ आयोजित किया जाएगा। वहीं 5 जुलाई को ही रक्तदान शिविर, हैल्थ फिटनेस शिविर एवं नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा। रक्तदान शिविर द्वारा भारतीय सेना का सहयोग किया जाएगा। वहीं रात्रि के समय रवि आहुजा द्वारा संकीर्तन किया जाएगा।

Jagannath Temple Festival Committee held a meeting - 2

राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 6 जुलाई को श्री वृंदावन धाम से चित्र-विचित्र महाराज द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 7 जुलाई को दोपहर के समय भगवान जगन्नाथ का पूजन कर रथ यात्रा आरंभ की जाएगी। रथ यात्रा में दिल्ली एवं हापुड़ से बैंड बुलाए गए हैं। इस मौके पर दिलीप गुप्ता, दिनेश मित्तल, दीपक गोयल, योगेश गुप्ता, रजनीश गुप्ता, हितेंद्र बंसल, अशोक तायल, लालचंद तायल, चिराग गर्ग आदि सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Jagannath Temple Festival Committee held a meeting - 3

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *