SHUBHAM

Panipat के शुभम ने किया भारत का नाम रोशन, नेशनल में जीता गोल्ड, एशियन चैम्पिनशिप में दिखाएगा दमखम

Sports Boxing पानीपत हरियाणा की शान

Panipat के आजाद नगर के रहने वाले शुभम का एशियन चैम्पियनशिप जूनियर बॉक्सिंग में चयन हुआ है। एशियन चैम्पियनशिप बॉक्सिंग में शुभम भारत का नेतृत्व करेगा। शुभम ने पहली बार स्टेट और नेशनल में गोल्ड जीतकर एशियन चैम्पियनशिप में अपनी जगह बनाई।

वही घर पहुंचने पर परिवार व स्थानीय लोगों ने मालाएं डालकर शुभम का स्वागत किया। शुभम ने कहा कि उनकी कामयाबी के पिछे उनके परिवार और कोच का हाथ है।

2

पानीपत के राजनगर गली नंबर 2 के रहने वाले 15 वर्षीय शुभम का एशियन चैम्पियनशिप बॉक्सिंग जुनियर गेम में चयन हुआ है। शुभम दुबई में होने वाली एशियन चैम्पियनशिप में भारत का नेतृत्व करते हुए अपना दमखम दिखाएगा। शुभम ने पहली बार स्टेट और नेशनल में गोल्ड जीतकर एशियन चैम्पियनशिप में अपनी जगह बनाई है।

परिवार वालों ने किया भव्य स्वागत

8 अगस्त से 11 अगस्त तक रोहतक के NBA अकैडमी में हो रहे सलेक्शन ट्रायल में स्टेट ओर नेशनल में शुभम ने गोल्ड जीता है। जिसके बाद उसका एशियन चैम्पियनशिप में चयन हुआ है।अब शुभम 13 अगस्त से अपनी अगली तैयारी इंडिया केम्प पटियाला में करेगा।

3

शुभम 46 किलोग्राम से 48 किलोग्राम भार में बॉक्सिंग करता है। स्टेट ओर नेशनल में गोल्ड जितने के बाद शुभम दुबई में 30 अगस्त से 9 सितंबर तक होने वाली एशियन चैम्पियनशिप में भारत का नेतृत्व करेगा। शुभम के चयन के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार व स्थानीय लोगों ने मालाए डालकर शुभम का स्वागत किया। शुभम ने कहा कि उनकी कामयाबी के पिछे उसके परिवार और कोच का हाथ है।

अन्य खबरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *