jila satar khelo me 13 gold 1 silver 3 bronje maidel ke sath arya school khelo me chaya

जिला स्तर खेलो में 13, गोल्ड, 1 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज मैडल के साथ आर्य स्कूल खेलो में छाया

पानीपत

वर्तमान समय में शिक्षा और खेल दोनों का महत्व बराबर है I जहां बच्चे को स्कूली शिक्षा जरूरी है, वहीं आज के समय में खेलो में भी बच्चे नाम कमाकर पैसा और, पद दोनों प्राप्त कर रहे है I आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमेशा से दोनों दिशाओं में कार्यरत रहा है, इस विद्यालय के खेल के मैदान में एक बार भारत पाकिस्तान का हॉकी का मुकाबला भी हुआ है I

फुटबॉल की इस विद्यालय की टीम नेशनल प्रतियोगिताएं भी खेली I समय के बदलाव का साथ साथ नए खेलों ने भी अपना स्थान बनाया I आज विधालय में टेबल टेनिस, बास्केट बाल, बैटमिंटन, वालीबाल, क्रिकेट, शतरंज, जूडो आदि सभी खेलो की सुविधाएं उपलब्ध हैI सिर्फ सुविधा या सामान ही नहीं, विद्यालय में खेलो में रूचि बनवाने अनुशासन बनवाने और सिखाने के लिए खेल शिक्षक भी है I

अलग-अलग खेलो में जिला स्तर पर 13 गोल्ड मैडल

Whatsapp Channel Join

जिला स्तर पर हुई खेल प्रतियोगिताओ में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का प्रदर्शन इस बात का उदाहरण है कि शिक्षा का साथ-साथ कितना महत्व यहां खेलो को भी दिया जा रहा है I अलग-अलग खेलो में जिला स्तर पर 13 गोल्ड मैडल यह दर्शाते है कि जिले में आर्य स्कूल आज भी खेलो में अपना वर्चस्व बनाए हुए हैI