हरियाणा के Panipat में शुक्रवार सुबह सब्जी मंडी जा रहे पिता-पुत्र पर बाइक सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने वाले बदमाश ओर कोई नहीं बल्कि उनके चचेरे भाइयों ने ही किया। दोनों पिता-पुत्र की टांगे हमलावरों ने लाठी-ड़डों से वार तोड़ दी।
मार्निंग वॉक के लिए जा रही एक महिला ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानें। इसपर महिला ने जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया और बदमाशों की वीडियों बना ली। शोर सुनकर आसपास के लोगों मौके पर इक्ट्ठा हो गए और डायल 112 को इसकी सूचना दी। दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
घायल क्रांति कुमार ने बताया कि वह निंबरी गांव का निवासी हैं। घटना के पीछे का कारण जमीनी विवाद है जो आधा बीघा जमीन के लिए है। इस जमीन पर ताऊ के बेटों और दूसरे परिवार के सदस्यों के बीच पहले भी झगड़े हुए हैं। कई बार पुलिस को भी शिकायत दी गई है, लेकिन हर बार आरोपी पंचायती व पारिवारिक तौर पर समझौता कर लेते हैं। चांदनी बाग थाना के जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि घायलों को रोहतक PGI में इलाज चल रहा है, जिनके बयान लेने के लिए वहीं जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।