drug smuggler arrest

Panipat पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्कर घर से 15 किलो 300 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार

पानीपत

 Panipat : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाइ करते हुए सीआईए वन पुलिस(cia forest police) टीम ने सिवाह गांव में घर से एक नशा तस्कर को 15 किलो 300 ग्राम गांजा(15 kg 300 grams of ganja) सहित गिरफ्तार(drug smuggler arrest) किया। आरोपी की पहचान चांद निवासी सिवाह के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह(Sub Inspector Mahipal Singh) ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सिवाह स्थित नये बस अड्डा के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की सिवाह गांव निवासी चांद पुत्र राजकुमार मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। चांद अभी अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में मादक पदार्थ लेकर घर गया है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी ईटीओ जीएसटी संजीव कुमार को साथ लेकर सिवाह गांव में मौके पर दबिश दी तो घर के बाहर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार खड़ी दिखाई दी।

drug smuggler arrest - 2

पुलिस टीम ने आवाज लगाई तो घर के अंदर से एक लड़का गेट पर आया। नाम पूछने पर लड़के ने अपना नाम सूरज बताया।
पुलिस टीम ने घर के अंदर प्रवेश कर कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो एक युवक परात में रखे भूरे रंग के पदार्थ को प्लास्टिक की पन्नी में पैक कर रहा था। चेक करने पर उक्त पदार्थ गांजा पाया गया। बरामद गांजा का वजन करने पर 15 किलो 300 ग्राम पाया गया।

drug smuggler arrest -3

शार्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने का लालच

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया वह शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त गांजा स्विफ्ट कार में सवार होकर यूपी के कैराना से कल्लू नाम के युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि बरामद गांजा व नशा तस्करी में प्रयुक्त कार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर गहनता से पूछताछ करने व नशा सप्लायर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने रविवार को आरोपी चांद को माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

अन्य खबरें