बीजेपी से इनेलो और फिर इनेलो से दोबारा घर वापसी करने वाले चारों पार्षदों पर इनेलो के जिला अध्यक्ष हेमराज जागलान का बयान सामने आया है। बता दें कि पार्षदों ने एक दिन पहले ही इसराना में अभय चौटाला के हाथों पटका पहनकर इनेलों का दामन थाम लिया था।
जिला अध्यक्ष हेमराज जागलान ने बताया कि चारों पार्षद इनेलो की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन सरकार के दबाव में आकर चारों पार्षद फिर से बीजेपी में शामिल हो गए।