Mamata Banerjee is repeating the 1984 Sikh riots" - BJP leader Lal Singh Arya's allegation

“1984 के सिख दंगों को दोहरा रही ममता बनर्जी” – BJP नेता लाल सिंह आर्य का आरोप

पानीपत

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने मंगलवार को रोहतक में आयोजित भाजपा की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में बड़ा बयान दिया। उन्होंने पश्चिम बंगाल में वक्फ बोर्ड कानून को लेकर हो रही हिंसा के लिए सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया।

ममता पर बड़ा हमला: “1984 की कांग्रेस दोहरा रही टीएमसी”

लाल सिंह आर्य ने कहा—

“1984 में कांग्रेस ने सिखों के खिलाफ हिंसा फैलाई थी, उसी तरह अब ममता बनर्जी और टीएमसी के गुंडे पश्चिम बंगाल में आगजनी और उपद्रव करवा रहे हैं। ये सब केवल वोट की राजनीति है।”

Whatsapp Channel Join

उन्होंने कहा कि संविधान का सच्चा सम्मान वही करता है जो उसकी आत्मा के अनुसार शासन चलाता है। सिर्फ किताब हाथ में लेकर घूमने से संविधान का सम्मान नहीं होता।

अंबेडकर को लेकर कांग्रेस पर निशाना

कार्यशाला में कांग्रेस पर हमला करते हुए आर्य ने कहा—

“कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया। उनकी जयंती पर कांग्रेस का कोई बड़ा नेता उनके गांव तक नहीं गया।”

उन्होंने राहुल गांधी को लेकर तीखा तंज कसते हुए कहा—

“राहुल गांधी झूठ की मशीन हैं। कांग्रेस का अब ‘शटर डाउन’ हो चुका है। अनुसूचित जाति को कांग्रेस ने केवल राजनीतिक मोहरा बनाया।”

उन्होंने यह भी बताया कि बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी 15 से 25 अप्रैल तक राज्य के हर जिले में संगोष्ठियों का आयोजन कर रही है।

मोहनलाल बड़ौली ने भी कांग्रेस पर बोला हमला

प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कांग्रेस द्वारा गेहूं खरीद में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा—

“कांग्रेस नेता मंडियों में जाकर देखें, कैसे मौजूदा सरकार किसानों को 72 घंटे के भीतर भुगतान कर रही है। मंदिरों के दौरे और किसान हित में किए जा रहे कामों को कांग्रेस केवल झूठे आरोपों से दबाना चाहती है।”

उन्होंने भी दोहराया कि अंबेडकर का असली सम्मान केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है। भाजपा सरकार ने अंबेडकर के नाम से भीम एप, स्मारक और योजनाएं शुरू की हैं।

कार्यशाला में मौजूद प्रमुख नेता:

  • ओमप्रकाश धनखड़ (राष्ट्रीय सचिव)
  • मोहनलाल बड़ौली (प्रदेश अध्यक्ष)
  • फणीन्द्र नाथ शर्मा (संगठन महामंत्री)
  • कृष्ण बेदी (कैबिनेट मंत्री)
  • सुनीता दुग्गल (पूर्व सांसद)
  • डॉ. बनवारी लाल (पूर्व मंत्री)

read more news