(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति, नारनौल द्वारा गांव छापड़ा बीबीपुर में सत्संग और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महात्मा पार्वतीबाई ने गीता और रामायण पर आधारित प्रवचन देते हुए सत्संग को सच्चा तीर्थ बताया और मकर संक्रांति के महत्व को शास्त्रों के माध्यम से समझाया।
ठंड से राहत: जरूरतमंदों को कंबल वितरण
सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समिति ने जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए। महात्मा पार्वतीबाई ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में कंबल से राहत देने का यह प्रयास है। वितरण के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और जरूरतमंद लोग मौजूद रहे।
सत्संग और सेवा का समर्पण
कार्यक्रम में महात्मा मधुलता बाई, संजीवनी बाई, शांति बाई, नेतराम, नंदलाल, मुसद्दीलाल, संतराम, राजबाला देवी, उषा देवी, और चंद्रकला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।