Manmohan Bhadana expressed gratitude for being honored by ex-servicemen

Manmohan Bhadana ने पूर्व सैनिकों से सम्मानित होने पर जताया आभार, कहा- जीवनभर का सबसे बड़ा सम्मान है..

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) समालखा विधायक Manmohan Bhadana ने कहा कि देश की रक्षा में योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों से मिलने वाला सम्मान उनके लिए जीवनभर का सबसे बड़ा सम्मान है। यह शब्द भड़ाना ने भूतपूर्व सैनिक सभाग्रह भवन में आयोजित एक सम्मान समारोह में कहे, जहां वह मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए थे।

WhatsApp Image 2024 11 06 at 5.35.26 PM

भड़ाना ने अपने संबोधन में कहा कि वह इस सम्मान के लिए पूर्व सैनिकों के आभारी हैं और इसे अपने राजनीतिक जीवन की एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने भड़ाना को समालखा से भारी मतों से विधायक चुने जाने और विधायक पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भड़ाना के अगले पांच वर्षों के कार्यकाल में समालखा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों और लोक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन होगा।

समारोह में सैकड़ों पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों और नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान, पूर्व सैनिकों ने भडाना को एक मांग पत्र भी सौंपा, जिस पर भडाना ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।समारोह में कर्नल केसी गाहल्याण, गुलाब सिंह, सुदीप सांगवान, कैप्टन नरसिंह, राजेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, नफे सिंह, राजपाल सिंह, जयवीर सिंह, ओमप्रकाश, पाले राम, सवित्री देवी सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 11 06 at 5.35.27 PM

अन्य खबरें..