Manmohan Bhadana

Manmohan Bhadana ने जनसभाओं के दौरान लोगों से किया समस्याओं के समाधान का वादा

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) भाजपा प्रत्याशी Manmohan Bhadana ने हलके के गांव आट्टा, नारायणा, ढोडपुर के अतिरिक्त समालखा में 6 जगहों पर जनसभाएं की। जीटी रोड़ पर हुई जोगी समाज की एक जनसभा में भडाना पहुंचे। वहां जोगी समाज के लोगों ने मनमोहन भाडाना का जोरदार स्वागत किया।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए भडाना ने कहा कि वह समालखा शहर व हलके के प्रत्येक गांव की हर बड़ी-छोटी समस्या से अवगत है। विधायक बनने के बाद समालखा व प्रत्येक गांव की हर बड़ी-छोटी समस्या का समाधान करवाने के लिए भी वह वचनबद्ध है।

WhatsApp Image 2024 09 22 at 3.32.23 PM

इसलिए मेरा आपसे वादा है कि समालखा विधानसभा के लोगों कि जो भी अपेक्षाएं मुझसे है, में उन्हें जरूर पूरा करूंगा।उन्होंने कहा कि समालखा के लोगों का एक ही काम है कि 5 अक्टूबर को केवल कमल के फूल का बटन दबाएं। मैं वादा करता हूं अगले 5 साल समालखा की समस्याओं की चिंता करने की किसी को भी जरूरत नहीं होगी। भडाना ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मुझसे मिलने के लिए किसी सिफारसी की जरूरत नहीं, मुझसे सीधा मिल सकता है।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 09 22 at 3.32.25 PM

उन्होंने कहा कि आज किसी श्रमिक की बिटिया की शादी होती है तो श्रमिक भाई, बहन को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हरियाणा सरकार की ओर से बिटिया की शादी में एक लाख एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। उसके बाद भी किसी को जरूरत होगी तो आपका बेटा, भाई हर संभव मदद करने को तैयार है।

WhatsApp Image 2024 09 22 at 3.32.24 PM 1

समालखा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान के दौरान भडाना ने कहा जो जन समर्थन क्षेत्र की जनता का मिल रहा है,उससे स्पष्ट हो गया है कि जनता मुझे भारी मतों से विजयी बनाने का दृढ़ निश्चय कर चुकी है। लोगों के मिल रहे समर्थन से मेरा सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। इस भारी जन समर्थन के लिए मैं क्षेत्र की जनता की आभारी हूं।

WhatsApp Image 2024 09 22 at 3.32.24 PM

इस अवसर पर नपा चेयरमैन अशोक कुच्छल, साहब सिंह रंगा, पार्षद संजय गोयल, नन्द किशोर नन्दा, प्रधान सुभाष जोगी, कृष्ण चौहान, संदीप पहलवान, जनेश्वर, राजेन्द्र जोगी, जवाहर जोगी, नारायण सिंह, ऋषि जोगी, डा. सोमवीर, विक्रम, सुभाष, रोशन सैनी, सतीश जोगी, रामकुमार आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरें