(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) समालखा हलका के विधायक Manmohan Bhadana ने किया नई अनाज मंडी का दौरा, किसानों के लिए व्यवस्था के निर्देश ने शुक्रवार को नई अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने मंडी में आढ़तियों और किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। इस अवसर पर एसडीएम अमित कुमार व मार्किट कमेटी की सचिव सविता जैन भी साथ रही। उन्होंने अधिकारियो को कहा कि पहले की तरह कोई काम नहीं चलेगा। मुझे हर हालत में काम चाहिए।
भड़ाना ने मंडी में किसानों, आढ़तियों, व्यापारियों व मजदूरों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। विधायक भड़ाना ने मंडी का निरीक्षण करते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि मंडियों में धान खरीद कार्य के चलते किसानों, आढ़तियों व व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। सरकार द्वारा मंडियों में इस कार्य के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। धान के सीजन में किसानों व आढ़तियों को किसी प्रकार की भी कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
कार्य सुचारु रूप से चलना चाहिए
किसानों को मूलभूत सुविधाएं अनाज मंडी में मिले इसको लेकर भी विधायक ने अधिकारियों को मंडी में पानी की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था व किसानों को धूप से बचाने के लिए सही प्रकार से व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मंडी में आढ़तियों से बातचीत के दौरान धान के लदान के संबंध में जानकारी ली। भड़ाना ने कहा कि मंडी में लदान का कार्य सुचारु रूप से चलना चाहिए। इस अवसर पर आढ़ती मास्टर प्रेम सिंह, जाट सभा के प्रधान सुभाष कुहाड़, आढ़ती महिपाल छौक्कर, राकेश गाहल्याण, पार्षद रेणू धीमान आदि उपस्थित रहें।