fire

Panipat में शराब के ठेके में लगी भीषण आग, इन्वर्टर में ब्लास्ट, फटी मंहगी शराब की बोतलें

पानीपत

Panipat के नेशनल हाइवे 44 पर स्थित जीटी रोड पर पीवीआर मॉल के बाहर मंगलवार सुबह शराब ठेके में आग लग गई। इस घटना में ठेके में रखी शराब, इन्वर्टर बैटरी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में लगभग 35 से 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

ठेकेदार विमल राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 12 जून को ही इस ठेके को शुरू किया था और इसमें करोड़ों का माल रखा था। रात को ठेका बंद करके सभी कर्मचारी घर चले गए थे। ठेके के ऊपर बने कमरे में दो कारीगर रहते हैं, जो घटना के वक्त वहीं सो रहे थे।

2 1

सुबह करीब साढ़े 6 बजे राहगीरों ने ठेके के शटर से धुआं निकलते देखा और इसकी सूचना दी। विमल ने तुरंत कारीगरों को फोन कर हादसे के बारे में बताया और दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अंदर का सामान चेक करने पर पाया गया कि इन्वर्टर बैटरियां और कीमती शराब जल चुकी थी। विमल ने बताया कि इस आगजनी में उसका लगभग 35-40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें