Haryana News : (समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित माता पुली रोड पर माता मंदिर में बुधवार को चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से बैठक की गई। जिसका आयोजन डॉ. मनोहर लाल शर्मा के सहयोग से किया गया। इस दौरान सभी चिकित्सकों से 25 मई को होने वाले मतदान पर्व में करनाल लोकसभा भाजपा प्रत्याशी एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए वोट का आह्वान किया गया।
इस दौरान चिकित्सकों ने आपस में मिलकर वोट के प्रतिशत को बढ़ाने की भी अपील की। बैठक में सभी ने मिलकर मतदान करने की शपथ भी ली। सर्वप्रथम बैठक में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर डॉ. जगजीत आहूजा, डॉ. मंजुल अब्रोल, डॉ. मनोहर लाल शर्मा, गजेंद्र सिंह दहिया, गज्जू बाबा और गिरीश अरोड़ा ने अपने विचारों से सभी डाक्टरों को प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ पानीपत के जिला संयोजक डॉ. जगजीत आहूजा, भाजपा जिला सह संयोजक डॉ. मंजुल अब्रोल, हरियाणा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला सह संयोजक डॉ. मनोहर लाल शर्मा, भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी एवं हिंदू वेलफेसर फाउंडेशन के अध्यक्ष संस्थापक गजेंद्र सिंह दहिया (गज्जू बाबा), भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ पानीपत जिला सह संयोजक गिरीश अरोड़ा, अलका मौजूद रहे।