(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) समालखा नगर विकास मंच की बैठक शनिवार को Golden Park समालखा में पूर्व पार्षद कुलभूषण अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष अशोक कुच्छल मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति में समालखा के विकास के बारे में सदस्यों ने चर्चा की।
मंच के सचिव अनिल शर्मा ने कहा कि चुलकाना धाम की वजह से समालखा में श्रद्धालुओं का बहुत आना होता है लेकिन समालखा के रेलवे रोड पर गंदगी का आलम बहुत अधिक होता है। मॉडल टाउन का मोड हो या फिर काठमंडी के सामने सुबह के टाइम तो बहुत गंदगी होती है जिससे चुलकाना धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है।
पालिका अध्यक्ष अशोक कुच्छल ने कहा कि इस बात को स्थानीय दुकानदारों को भी समझना चाहिए कि चुलकाना धाम की वजह से श्रद्धालु समालखा में आते हैं लेकिन स्थानीय निवासी और दुकानदार अपनी दुकान और घरों का कचरा सड़कों पर फेंक देते हैं, जिसकी वजह से गंदगी हो जाती है। लोग अपना डस्टबिन नहीं बना रहे, हर रोज ट्राली घूमती है लेकिन गंदगी उसमें नहीं डालते।
अगर दुकानदार और नागरिक समय पर जागरूक नहीं हुए तो नगर पालिका की तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और चालान भी होंगे। सह संरक्षक विकास साहू ने गोल्डन पार्क की समस्या की बात रखी तो इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक कुच्छल ने कहा कि पार्क के नए गेट का निर्माण आरंभ हो गया है। यहां पर स्टील का गेट लगेगा और अंदर मिट्टी भरी जाएगी ताकि बरसातों में पानी अंदर ना आए तथा पार्क का सौंदर्य कारण जल्द ही होगा।
घास कटाई की शिकायत करने पर उन्होंने अपने निजी कोष से घास काटने की मशीन गोल्डन पार्क की टीम को दी। इस अवसर पर समालखा नगर विकास मंच के संरक्षक अशोक कुच्छल, सचिव अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रामनिवास गोयल, सह संरक्षक विकास साहू, उप प्रधान राजेंद्र वर्मा योजना कर राजेंद्र रोहिल्ला, प्रचार मंत्री नरेश बेनीवाल, सह प्रचार मंत्री राकेश सैनी, कानूनी सलाहकार प्रदीप कुमार रोहिल्ला, संजय सचिन गर्ग, संदीप कुमार सरदार, जगदीप सिंह व नरेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।