NIKHIL MADAN

सोनीपत मेयर Nikhil Madan ने कैप्टन विक्रम बत्रा पार्क का दौरा कर सुनी समस्याएं

सोनीपत राजनीति

सोनीपत के मेयर Nikhil Madan शनिवार को सुभाष चौक पर बने कैप्टन विक्रम बत्रा पार्क में पहुंचे। इस अवसर पर रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने मेयर निखिल मदान का गर्म जोशी से स्वागत किया और पार्क की कुछ समस्याएं उनके सामने रखी।

लोगों ने बताया कि पार्क में स्वच्छ पेय जल की कोई व्यवस्था नहीं है, इसके अलावा वर्षों पुराना लगा हुआ पानी का फव्वारा भी अब बंद पड़ा है। साथ ही पार्क के अंदर बने शौचालय की हालत बेहद दयनीय है, सफाई कर्मचारी द्वारा वहां नियमित तौर पर सफाई नहीं की जा रही है। इसके अलावा पार्क के साथ लगते एक मकान के सीवरेज का पानी भी पार्क में छोड़ा जा रहा है जिस पर निगम द्वारा तुरंत सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

WhatsApp Image 2024 08 03 at 6.05.36 PM

पार्क में नहीं होती सफाई

एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि कैप्टन विक्रम बत्रा पार्क में कभी-कभी सफाई होती है, लेकिन सफाई के बाद कूड़े के ढेर को वहीं छोड़ दिया जाता है, जिसके कारण पार्क में दोबारा गंदगी फैल जाती है। इसके अतिरिक्त पार्क में एक चौकीदार रखने की भी जरूरत है ताकि पार्क में सभी व्यवस्थाएं सही से बनी रहे।

WhatsApp Image 2024 08 03 at 6.05.38 PM

आर डबल्यू ए सदस्यों की शिकायत सुनने के बाद मेयर निखिल मदान ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा पार्क के रखरखाव के लिए एसोसिएशन को हर माह वित्तिय मदद की जाती है जिसमे इन कामों के लिए पर्याप्त धनराशि का भुगतान किया जाता है, जिससे पार्क को साफ सुथरा रखने का कार्य किया जाता है। इसमें सफाई कर्मचारी, माली, चौकीदार आदि लोगों को रखा जाता है। उनकी सभी सदस्यों से यह अपील है कि निगम द्वारा दी जा रही वित्तीय सहायता के माध्यम से पार्क को बेहतर बनाया जाए।

मदान ने पार्क के सभी कार्यों को पूरा करवाने की कही बात

WhatsApp Image 2024 08 03 at 6.05.37 PM 2

साथ ही सभी कार्यों की निगरानी भी सदस्यों द्वारा की जानी चाहिए। वह सभी लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि निगम द्वारा कैप्टन विक्रम बत्रा पार्क को हरा भरा और सुंदर आकर्षक बनाने में हर संभव मदद की जाएगी और निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। बंद पड़े फव्वारे को चालू करवाया जाएगा और पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी।

WhatsApp Image 2024 08 03 at 6.05.35 PM 2

इस अवसर पर नरेश छाबड़ा, संजीव वलेचा, जगदीश शर्मा, पवन हसीजा ,नवीन तनेजा,सतीश कुमार, रमेश कामरा, ओम प्रकाश,महेश कुमार,संजीव जैन,ओम प्रकाश, विजय वधवा,गुलशन, विनोद खुराना, महेंद्र शर्मा ,सुभाष विरमानी, हवा सिंह,ओम प्रकाश कपूर,राम गोपाल, कृष्णा, पुष्पा,सुंदर बत्रा, प्रकाश तनेजा भी मौजूद रहे।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *