Dharam Singh Choukkar

विधायक Dharam Singh Choukkar ने बच्चों के साथ खेली कबड्डी

पानीपत राजनीति

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) चुनाव की घोषणा होने के साथ जहां अन्य दलों के नेता अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो रहे हैं वहीं जनता के बीच रहने वाले विधायक Dharam Singh Choukkar सोमवार को अलग ही अंदाज में नजर आए, जनसंपर्क के दौरान वो नारायणा गांव में बच्चों के साथ कबड्डी खेलते नजर आए।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। यहां मुख्य लड़ाई कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच मानी जा रही है।इस बीच कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने रविवार को दावा किया कि इस बार हरियाणा में उनकी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

WhatsApp Image 2024 08 19 at 4.06.01 PM

धर्म सिंह ने कहा कि हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी को पिछले दस साल का हिसाब देना होगा।प्रचार अभियान के तहत विधायक ने कहा कि राज्य में किसानों के साथ भेदभाव हुआ है,उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई,ऐसे में बीजेपी को जवाब देना ही होगा।

WhatsApp Image 2024 08 19 at 4.06.01 PM 1

विधायक धर्म सिंह ने कहा कि प्रदेश में दलित, कर्मचारी, पिछड़ा, किसान, महिला, व्यापारी सभी वर्गों के साथ बीजेपी सरकार कैसा बर्ताव करती आई है। यह सभी ने देखा है, इसीलिए सभी वर्गों में बीजेपी के प्रति रोष है और इसका बदला जनता एक अक्टूबर को वोट की चोट से लेगी।हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है। धर्म सिंह ने कहा कि नौकरियों में घोटाले हो रहे हैं,युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब ऐसी सरकार से छुटकारा पाने का समय आ गया है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *