Panipat : डॉक्टर्स डे के अवसर पर नई राह संस्था और IMA doctors द्वारा पानीपत के विकास नगर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पानीपत शहरी विधानसभा के विधायक प्रमोद कुमार विज ने शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश मे चलाई जा रही वृक्षारोपण मुहिम के तहत एक पेड़ माँ के नाम लगाया एवं उपस्थित जनों को अधिक से अधिक मात्रा मे वृक्ष लगाने का आग्रह किया।
विधायक ने कार्यक्रम में वृक्षारोपण करने आए डॉक्टर्स को भी डॉक्टर डे की शुभकामनाएं दीं, एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉक्टर समाज को स्वस्थ रखने का कार्य करते है ,आज विशेष दिन पर पौधारोपण करके आप सबने पर्यावरण को भी स्वस्थ बनाने का कार्य किया I

विधायक विज ने नई राह संस्था की संस्थापक एवं भाजपा पानीपत की जिला उपाध्यक्ष डॉ. हेमा रमन की तारीफ करते हुए उन्हें वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुभकामनाएं दीं I जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं भाजपा एक पेड़ मां के नाम अभियान की जिला संयोजक डॉ हेमा रमन ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान को जिला भाजपा तथा नई राह संस्था पूरे मानसून मौसम में जारी रखेगी। डॉ. हेमा रमन ने आगे कहा इस अभियान में केवल पेड़ लगाना ही लक्ष्य नहीं अपितु उसको देख भाल सुनिश्चित करना भी लक्ष्य है ताकि ये पौधे पेड़ का रूप ले सके।
डॉ. राज रमन ने कहा कि नई राह संस्था हर वर्ष मानसून सीजन में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में उम्दा योगदान दे रही है।उन्होंने आगे कहा कि ये संस्था का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी के एक पेड़ मां नाम अभियान में अपना योगदान दे रही है। सब डॉक्टर्स और नई राह ने मिल कर ट्री गार्ड्स के साथ 150 पौधे लगाए और इसे नैनो जंगल का रूप दिया।

ये सब रहे मौजूद
कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जरवल, डॉक्टर देवेंद्र और नीरू बत्रा, डॉक्टर पंकज मुटनेजा, डॉक्टर डीके अरोड़ा, डॉ अमित पूनिया, डॉक्टर सुधीर बत्रा,डॉक्टर राजीव,डॉक्टर प्रीतम अरोड़ा, डॉक्टर पवन बंसल ने ट्री गार्ड्स के साथ पौधे लगाए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, सुनील कंसल एवं निवर्तमान पार्षद अतर सिंह रावल, पार्षद पति जसमेर शर्मा , मंजीत एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे I। नई राह ने ,डॉक्टर एसोसिशन , डॉक्टर दिलीप जरवल ,वन विभाग और कृष्णपुरा मंडल सहित पार्षदों का धन्यवाद किया कि उन्होंने इस कार्यक्रम को पूरा करने के लिए पूरी मदद की। वन विभाग ने इसकी देखभाल की जिम्मेदारी ली है