NIFA Samalkha

NIFA Samalkha द्वारा वैश्य कन्या महाविद्यालय मे पौधारोपण कार्यक्रम किया गया आयोजित

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) NIFA Samalkha टीम द्वारा शुक्रवार को गो ग्रीन इंडिया कैंपेन के तहत वैश्य कन्या महाविद्यालय समालखा मे पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए समालखा निफा टीम के प्रधान संदीप शर्मा ने बताया की निफा द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष मे ढाई लाख पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया है, जिसके तहत आज उनकी टीम वैश्य कन्या महाविद्यालय के प्रांगण मे पहुंची है। यहां दर्जनो पौधे लगाए गए और बच्चों को भी पौधे बांटे गए। उन्होंने महाविद्यालय के सम्पूर्ण मैनेजमेंट व स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Image 2024 08 02 at 4.22.19 PM

संदीप शर्मा ने पौधों की अहमियत बारे बच्चों को जागरूक किया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के बारे मे बताते हुए वैश्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या ड़ॉ सुमन दहिया ने बताया कि पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरुरी है, साथ ही उन्होंने निफा द्वारा चलाये गए इस कैंपेन के लिए सम्पूर्ण निफा टीम को बधाई व शुभकामनाये दी।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 08 02 at 4.22.18 PM 1

इस कार्यक्रम मे कॉलेज स्टाफ से ड़ॉ मंजू, निधि जैन, अनु जैन, स्वीटी व निफा समालखा से कोमल गाहल्याण, प्रियंका शर्मा, मनिंदर कौर, गौरव गाहल्याण व ड़ॉ जोगिंदर गाहल्याण उपस्थित रहे।

अन्य खबरें