Panipat

Panipat के घर में घुसी नील गाय, नई पहल टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

पानीपत

पानीपत में नई पहल टीम को सूचना मिली कि भावना चौक पर किसी के घर में नील गाय घुस गई है। सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग, पुलिस और नई पहल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

Screenshot 696

गगन बजाज, सुमित, गौरव, शुभम और अन्य टीम सदस्यों के सहयोग से नील गाय को काबू किया गया और सुरक्षित रूप से नई पहल की एंबुलेंस के माध्यम से उसे जंगल में छोड़ दिया गया। यह पूरी प्रक्रिया बिना किसी खतरे के पूरी की गई, जिससे जंगली जानवर को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस प्रयास में टीम नई पहल का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की जा रही है।

Screenshot 701

अन्य खबरें..