नूंह हिंसा मामला: बीती रात अभिषेक के घर के पास हुआ पथराव, 300 पुलिसकर्मी तैनात

पानीपत हरियाणा की बड़ी खबर

नूंह हिंसा में मारे गए हरियाणा के पानीपत के अभिषेक के घर के पास बीती रात को शरारती ‌युवकों द्वारा पथराव किए गए।
साथ ही पथराव के दौरान गाड़ियां भी तोड़ी गई। उसी समय पानीपत पुलिस की कईं पीसीआर मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ‌फरार शरारती ‌युवकों की ‌तलाश कर‌ रही है और स्थिति काबू में है।

मधुबन से 300 पुलिसकर्मियों को बुलाया पानीपत

बीती रात को हुए पथराव के चलते अभिषेक के घर के पास सुरक्षा बढ़ाई गई है। सुरक्षा के नाम पर मधुबन से 300 पुलिसकर्मियों को पानीपत बुलाया गया है। जिनमें से 50 पुलिसकर्मियों को अभिषेक के घर के बाहर तैनात किया गया है। साथ ही आज जुम्मे की नमाज के चलते मधुबन से 3 कंपनियां बुलाई गई हैं। इस पूरे मामले के चलते पुलिस आमजन से सहयोग मांग रही है।

Whatsapp Channel Join

पुलिस प्रशासन का कहना

पानीपत पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला नियंत्रण में है। हालांकि कुछ शरारती तत्वों ने रात को माहौल खराब करने की कोशिश की है जिन्हें पकड़ने के लिए आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रही है। साथ ही जगह-जगह पर पुलिस दबिश दे रही है और जो भी इस तरह की घटना में शामिल होता है उसके खिलाफ प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा।

पानीपत पुलिस की जिला वासियों से अपील

पानीपत पुलिस ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अफवाहों से बचे और आपस में शांति कायम रखे।

साथ ही उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात की। पुलिस का कहना है कि पुलिस की टीमें दिन रात शिफ्टों में गश्त करते हुए अपने अपने क्षेत्र में विशेष नजर बनाए हुए है इलके अलावा लोग भी आपस में शांति बनाए रखें।

डीएसपी सुरेश का कहना हालात सामान्य

पुलिस ने बताया कि पानीपत के नूरवाला की धमीजा कॉलोनी में एक दुकान पर कुछ शरारती किस्म के युवकों द्वारा उत्पात मचाने की उन्हें सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही डीएसपी सुरेश पुलिस टीम के साथ तुंरत मौके पर पहुंचे लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शरारती युवक मौके से फरार हो गए। डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि जिले में किसी तरह के तनाव की कोई स्थिति नहीं है। फिलहाल हालात सामान्य हैं। ये महज शरारती तत्वों की हरकत है।

अफवाहो पर ध्यान ना दे, केवल अधिकारिक बातों को ही सही माने

उनका कहना है कि उत्पात मचाने वालों युवकों की पहचान की जा रही है, शरारती तत्वों को बख्शा नही जाएगा। डीएसप ने कहा कि क्षेत्रवासी और शहरवासी सौहार्द के माहौल को कायम रखे, आपकी सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए जिला पुलिस मुस्तैद है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहो पर ध्यान ना दे और केवल अधिकारिक बातों को ही सही माने।