(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) Delhi World Public स्कूल, पानीपत की ओर से नर्सरी से दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को समालखा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व गुरुद्वारा संत भवन इसराना इत्यादि को दिखाने के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण (टूर) पर ले जाया गया।
जहां विद्यार्थियों ने समालखा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पहुंच टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र, ट्रेन व बस यातायात संबंधित जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाकर उन्हें रेलवे के बाल उद्यान भी ले जाया गया,जहाँ बच्चों ने खूब मस्ती की। उनके साथ विद्यालय की शिक्षिकाएं भी थी। तत्पश्चात विद्यार्थियों को गुरुद्वारा संत भवन इसराना ले जाया गया।
जहां उन्होंने सिर पर एक जैसे केसरिया रूमाली (पटके) बांधकर अनुशासित ढंग से गुरुद्वारे के भीतर जाकर दरबार साहिब के दर्शन किए व माथा टेका। स्कूल के शिक्षकों ने गुरुद्वारे के इतिहास के बारे में, गुरु जी द्वारा किए गए कार्यों, शिक्षाओं व बलिदान के संबंध में छात्रों को जानकारी देते हुए ,बच्चों को धार्मिक सहचारिता का पाठ भी पढ़ाया। बच्चों ने गुरुद्वारे में मूल मंत्र का जाप, भजन-कीर्तन किया और अरदास में भी भाग लिया। बच्चों ने गुरुद्वारा परिसर में परोसे गए स्वादिष्ट लंगर का भी आनंद लिया।
छात्रों के इस भ्रमण की जानकारी देते हुए डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉक्टर सपना गुप्ता ने कहा कि किसी भी संस्थान को इस प्रकार की अधिक से अधिक यात्राएं आयोजित करनी चाहिए। जिससे कि हमारे विद्यार्थियों को हमारे संस्कारों के बारे में जानकारी मिलती रहें और उनमें भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा भावना बनी रहें। जिसके द्वारा छात्र अपने इतिहास परंपराओं के बारे में जानकारी अर्जित कर सकें।
स्कूल के चेयरमैन रमेश रेवड़ी ने कहा कि बच्चों को ऐसी गतिविधियाँ करवाने से धार्मिक सहचारिता का भाव बढ़ता है। बच्चों को केवल शिक्षा से जोड़ना ही स्कूल का उद्देश्य नहीं है, बल्कि बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करना है।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन जगदीश अरोड़ा ने कहा है कि छात्रों को स्कूल की तरफ से अकसर ऐसे भ्रमण पर ले जाया जाता है ताकि वे पढ़ाई का तनाव दूर कर सकें। बच्चों को ऐसी गतिविधियाँ करवाने से सामाजिक व धार्मिक सहचारिता का भाव बढ़ता है।