Murder

Rohtak में युवक की चाकू मारकर हत्या, मामूली कहासुनी के चलते दिया वारदात को अंजाम

CRIME रोहतक

हरियाणा के Rohtak में शनिवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ हालत में युवक को PGI अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

मृतक की पहचान पाड़ा मोहल्ला निवासी रौनक (18) के रूप में हुई है। रौनक के दोस्त का मोहल्ले के कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था। रौनक ने झगड़ा सुलझाने की कोशिश की थी, इसी कारण युवकों ने उस पर हमला किया। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

झगड़े की शुरुआत

रौनक के दोस्त अंकित ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे राहुल रेलवे स्टेशन से घर लौट रहा था। रास्ते में उसे मोहल्ले के ही कुनाल और डेविड मिले। उनके बीच कहासुनी हो गई और कुनाल और डेविड ने राहुल को थप्पड़ मार दिया।

राहुल को थप्पड़ मारने की बात सुनकर रौनक वहां पहुंच गया। वहां राहुल और रौनक का कुनाल और डेविड से झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर आसपास के लोग आकर उन्हें अलग किया।

चाकू से किया जांघ पर वार

कुछ समय बाद कुनाल और डेविड अपने कुछ साथियों के साथ वापस आए। उस समय रौनक घर के बाहर खड़ा था। युवकों को देखकर रौनक ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुनाल और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया और चाकू से उसकी जांघ पर वार किए। घटना के बाद सभी युवक फरार हो गए।

मजदूरी का काम करता था रौनक

रौनक खून से लथपथ होकर घर के बाहर गिर गया। शोर सुनकर परिवार के लोग बाहर आए तो रौनक को खून से लथपथ पाया। परिवार तुरंत उसे रोहतक PGI लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित ने बताया कि रौनक मजदूरी करता था और उसके 4 भाई और एक बहन है। रौनक तीसरे नंबर पर था। उसके पिता दीपक कुमार भी मजदूरी करते हैं।

पुलिस की कार्रवाई

पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 2 पक्षों के झगड़े में एक युवक के पैर में चाकू लगा था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रौनक के परिजनों की शिकायत पर कुनाल, डेविड और 10-12 अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *