Panipat में CIA-2 पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम टीडीआई सेक्टर 23 के नजदीक साइकिल सवार युवक से मोबाइल स्नेचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मलिक पेट्रोल पंप के पास दबिश देकर आरोपी कन्हैया (निवासी उग्राखेड़ी) को पकड़ लिया।
पूछताछ और स्वीकारोक्ति
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी इश्तयाक उर्फ राजा के साथ मिलकर 12 जनवरी को मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए इस अपराध को अंजाम दिया। घटना के दिन, दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर टीडीआई सेक्टर 23 की ओर जा रहे थे और मुंह को कपड़े से ढक रखा था। रास्ते में उन्होंने एक साइकिल सवार युवक से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
मोबाइल स्नेचिंग की इस वारदात के संबंध में थाना चांदनी बाग में राहुल पुत्र राकेश निवासी उग्राखेड़ी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कन्हैया को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अब फरार आरोपी इश्तयाक की गिरफ्तारी और स्नेच किया गया मोबाइल फोन बरामद करने के लिए प्रयास कर रही है।