fire

Panipat : कार में लगी आग, बाल-बाल बची 5 जान

पानीपत

हरियाणा के Panipat के भालसी गांव के पास मतलौडा से पानीपत आ रही एक कार में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही उसमें आग लग गई और कार जलकर पूरी तरह से राख हो गई। हादसा ट्रक से बचाने के लिए कार को सड़क से नीचे उतार उतारने के प्रयास में हुआ। नीचे उतारने के प्रयास में कार असंतुलित होकर पलट गई। कार में सवार पांचों युवक किसी तरह कार के शीशे तोड़कर बाहर निकले और जान बचाई। सभी घायलों को जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मतलौडा निवासी साहिल, राकेश, निशांत, पवन व सूरज समेत पांचों दोस्त मंगलवार दोपहर को कार में मतलौडा से पानीपत आ रहे थे। कार साहिल चला रहा था। भालसी गांव के पास एक ट्रक के अचानक सामने आने के कारण साहिल ने कार को सड़क से नीचे उतार दिया। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें आग लग गई। इसमें सवार पांचों युवक किसी तरह शीशे तोड़कर बाहर निकले। उनके बाहर निकलते ही सीएनसी सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया और कार आग के गोले में तब्दील हो गई। राहगीरों ने इन्हें निजी वाहन से जिला नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

अन्य खबरें