Panipat: मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने भाजपा की प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता के पुत्र अविरल गुप्ता के शादी समारोह में पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। यह समारोह पानीपत के श्याम बाग पैलेस में आयोजित हुआ।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विवाह के इस खास अवसर पर अविरल गुप्ता और उनकी पत्नी को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्होंने वर के माता-पिता डॉ. अर्चना गुप्ता और डॉ. अनील गुप्ता, और वधु के माता-पिता को भी बधाई दी।


समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, विधायक प्रमोद विज, पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व सांसद संजय भाटिया सहित कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और वर-वधु को आशीर्वाद दिया।