हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, Panipat द्वारा आज 4 फरवरी को ‘स्वास्थ्य सखी’ अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तहसील कैंप में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पानीपत, मिस मीनू मौजूद रहीं।
इस आयोजन का संयुक्त रूप से आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पानीपत, एमडीडी ऑफ इंडिया, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ. शशीलता, डॉ. मनीषा मलिक, श्री प्रवेश शर्मा (असिस्टेंट डी.एल.एस.ए.), एमडीडी ऑफ इंडिया के जिला समन्वयक संजय कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग से ऋतु शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा और बीआरसी विक्रम शेरावत भी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य सखी अभियान का उद्देश्य
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मिस मीनू ने इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं को मासिक धर्म और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि समाज में मासिक धर्म को लेकर जो टैबू और शर्म का माहौल है, उसे तोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि वे अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहें।
मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेष ध्यान
डॉ. शशीलता ने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और सेनेटरी पैड्स के सही तरीके से निपटान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान उचित आहार, स्वच्छता और दर्द निवारक दवाओं का सेवन बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि सेनेटरी पैड्स को खुले में फेंकने के बजाय उन्हें कागज में लपेट कर या जलाकर निपटाना चाहिए।

एमडीडी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संजय कुमार ने भी छात्राओं को यह समझाया कि मासिक धर्म के दौरान समाज में प्रचलित मिथकों और आस्थाओं को तोड़ना आवश्यक है। उन्होंने बाल विवाह को एक सामाजिक बुराई बताया और सभी से इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की।
सैनिटरी पैड्स वितरण

कार्यक्रम के दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मिस मीनू द्वारा स्कूल की छात्राओं को सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए। इसके अलावा, एमडीडी ऑफ इंडिया ने सेक्टर 24 और सेक्टर 29 की झुग्गियों में भी सैनिटरी पैड्स वितरित किए और पूरे फरवरी माह में अन्य स्थानों पर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में भागीदार
इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्कूल स्टाफ ने भाग लिया। इस अवसर पर डीडीओ किरण सांगवान, सुनीता चौधरी, दीपक कुमार, रविंद्र कुमार, सीमा रानी, प्रीति, उर्मिल जैन, अंजू, शमशेर सिंह, एमडीडी ऑफ इंडिया से विक्टिम सपोर्ट कॉर्डिनेटर काजल और कम्युनिटी सोशल वर्कर पायल भी उपस्थित रहे।
यह अभियान महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।