Jan Seva Sansthan

Panipat : जन सेवा संस्थान 7 जुलाई को CM Saini से कराएगा नवनिर्मित अनाथ आश्रम एवं वृद्ध आश्रम का उदघाटन

पानीपत

Panipat : जन सेवा संस्थान(Jan Seva Sansthan) द्वारा नव निर्मित अनाथ आश्रम(newly built orphanage) एवं वृद्ध आश्रम(old age home) सोदापुर असंध रोड में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के काफी सदस्य उपस्थित रहे। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि आने वालीं 7 जुलाई 2024 को आश्रम का उदघाटन होने जा रहा है। जिसके लिए विस्तृत चर्चा की गई।

बता दें कि 7 जुलाई 2024 को मुख्यअतिथि हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी(CM Saini on July 7) हरियाणा एवं रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एमएल डहरिया की अध्यक्षता में आयोजन किया जाएगा। जन सेवा संस्थान के चेयरमैन रामनिवास गुप्ता ने बताया कि सभी कार्य की जिम्मेदारियां विस्तृत रूप से चर्चा करके कार्यकर्ताओं को सौंप दी, ताकि इस कार्यक्रम को बेहतर बनाया जा सके। संस्था के प्रधान सतीश गोयल ने बताया कि 2 तारीख से आश्रम में बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्ति आने शुरू हो जाएंगे, जिनकी देखभाल की पूरी व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, दवाई व्यवस्था, रहने की व्यवस्था इत्यादि के सारे पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। आश्रम की सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से सभी सदस्यों ने देख करके अपनी अपनी राय देकर इस काम को सुंदर बनाने का संकल्प लिया।

Jan Seva Sansthan - 2

जन सेवा संस्थान के सभी सदस्यों की एक राय बनी कि अधिकतम लोगों को इस सेवा का लाभ मिल सके। शहर में सभी लोगों से आग्रह है कि इस नेक काम में 7 जुलाई को आकर भवन का अवलोकन करें और प्रोग्राम की शोभा बढ़ाएं। साथ ही दानदाताओं की होड़ लगी हुई है, इस बड़े आयोजन में विभिन्न दानदाताओं ने जैसे की जैसे कि एंबुलेंस गाड़ी, बोलेरो गाड़ी, रोटी बनाने की मशीन ई-रिक्शा, 4 वाटर कूलर, 900 बेड शीट रसोई के सारे बर्तन, 150 गद्दे, 180 सीलिंग फैन इत्यादि विभिन्न सेवाओ के रुप में योगदान देकर सभी का मनोबल बढ़ाया।

Jan Seva Sansthan -3

शहरवासियों से सहयोग की अपील

अभी संस्थान में कुछ चीजों की और भी जरूरत है, जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी इस नेक कार्य में अभी जरनेटर, लिफ्ट इत्यादि सहयोग करना चाहता है, वह कृपया प्रबंधक कमेटी से संपर्क कर सकता है। इस मौके पर रामनिवास गुप्ता, सतीश गोयल, राधेश्याम गुप्ता, सुरेश तायल, सुरेश गर्ग, श्रीभगवान अग्रवाल, अनिल बंसल, प्रदीप तायल, ईश्वर अग्रवाल, चिमन लाल सिंगला, सुशील बंसल, वेद मित्तल, विजय तायल, पंकज गोयल, हरीश बंसल, सुरेश काबरा, रमेश वर्मा, प्रवीन बंसल, सदानंद अग्रवाल, सुरेंद्र जिंदल, वीरभान सिंगला, हरिमोहन गुप्ता इत्यादि मोजूद रहे।

अन्य खबरें