panipat-jhan brahmano ka samman nahi hota veh desh or rastr sigarh smapt hota hai radhe radhe maharaaj

Panipat : जहां ब्राह्मणों का सम्मान नहीं होता, वह देश और राष्ट्र शीघ्र समाप्त होता है : राधे-राधे महाराज

पानीपत

सेक्टर 13-17 के वृंदा एनक्लेव में वृन्दा एनक्लेव वासियों द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित राधे राधे महाराज ने कहा कि वह राष्ट्रीय एवं देश राज्य शीघ्र समाप्त हो जाता है, जहां ब्राह्मणों का सम्मान नहीं होता। क्योंकि ब्राह्मण ब्रह्मा का मुख होते हैं और शास्त्रों के ज्ञाता होते हैं। शास्त्रों के ज्ञान के आधार पर ही वह इस धरा पर धर्म नीति को लागू करते हैं, धर्म नीति का संचालन करते हैं।

पंडित राधे राधे महाराज ने कहा कि इस कलयुग के कालखंड पर ब्राह्मणों का और गांव का एवं संतों का सम्मान होना चाहिए, क्योंकि इस धरती को पाप मुक्त बनाने के लिए और शास्त्रत्तर बनाने के लिए ब्राह्मण ही एक कड़ी का काम कर सकते हैं और ब्राह्मणों को भी चाहिए कि वह अपने धर्म और नीति से प्रमुख ना हो ब्राह्मणों का धर्म है कि वह शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त करें और इतना ज्ञान अर्जित कर लें। जिससे समाज को नई दिशा एवं दशा प्रदान की जा सके।

9073863e 4a51 4f8e 91a2 ad66636c2fc6

परमात्मा से तुम्हारे संबंध क्षीण हो जाते है
राधे राधे महाराज ने कहा कि प्रेम शक्ति है और जो प्रेम से जीतता है, वही वस्तुतः जीतता है, प्रेम जहां है, वहां परमात्मा है, क्योंकि प्रेम परमात्मा की उपस्थिति का प्रकाश है। स्मरण रहे कि जब भी तुम्हारा मन क्रोध से भरता है, घृणा से भरता है, तभी तुम अशक्त हो जाते हो और परमात्मा से तुम्हारे संबंध क्षीण हो जाते हैं। इसीलिए ही तो क्रोध में घृणा में द्वेष में दुख और संताप पैदा होते हैं। संताप की मनोदशा सर्व की सत्ता से स्वयं की जड़ों के पृथक होने से पैदा होती है। प्रेम आनंद से भर देता है, शांति संगीत से और करुणा ऐसी सुगंधियों से जो इस पृथ्वी की नहीं हैं।

Whatsapp Channel Join

श्रद्वालुओं ने भजनों का लिया आनंद
इस अवसर पर वृंदा एंक्लेव के समस्त वासियों ने भागवत कथा का आनंद लिया एवं भागवत कथा के समापन पर भागवत जी की संपूर्ण मंगला आरती करें। साथ ही व्यास मंच पर विराजमान राधे राधे महाराज श्रीमुख से भजनों का आनंद लेकर खूब नृत्य किया एवं कथा के उपरांत विशाल प्रसाद वितरण किया गया। साथी पधारे हुए मुख्य अतिथियों का व्यास मंच से आशीर्वाद एवं पटका दे कर दूसाला एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अशोक कुमार, अजय बंसल, विशाल वर्मा, दिलीप गुप्ता, कृष्ण कृपा के संयोजक सुनील ग्रोवर, राजकुमार झांब, तिलक राज मिगलानी, ओम प्रकाश विरमानी, अमित मक्कड़, समस्त वृंदा एनक्लेव वासियों ने भागवत कथा की मंगल आरती करी एवं प्रसाद वितरण किया