panipat-ke-samalka-mei-ganpati-vandana-se-gunjayaman-hua-dwps-ka-prangan

गणपति वंदना से गुंजायमान हुआ DWPS का प्रांगण

पानीपत

( सिटी तहलका से अशोक शर्मा की रिपोर्ट )

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में संकीर्तन के साथ गणपति जी की स्थापना की गई। विद्यालय परिसर में मौजूद सभी लोगों ने गजानन का स्वागत “आओ गणपति विराजो म्हारे अंगना’ की मंगल धुन से किया। स्कूल में बच्चों ने भी गणपति जी का स्वागत खुशी से किया।

बता दें कि गणपति पूजन करते हुए निर्देशिका अर्चना जैन ने समाज के कल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने सभी को संबोधित  करते हुए कहा कि गणेश जी अपने नाम के अनुरूप से सभी का मंगल करते हैं क्योंकि वे स्वयं ही मंगल मूर्ति हैं। विशिष्ट बुद्धि के धनी हैं और विघ्नहर्ता है। उन्होंने कहां की स्कूल के प्रथम सत्र में गणपति रिद्धि सिद्धि सहित हमारे प्रांगण में विराजमान है।उनकी अनुकंपा से हम सभी कृतार्थ होते रहें।

Whatsapp Channel Join