Manavta Janshakti Foundation

Panipat : मानवता जनशक्ति फाउंडेशन ने दिया पौधे लगाओ जीवन बचाओ का संदेश

पानीपत

Panipat : मानवता जनशक्ति फाउंडेशन(Manavta Janshakti Foundation) द्वारा पानीपत के गांव अजीजलपुर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय(Government Secondary School) के प्रांगण में पौधारोपण(Plantation) किया गया। जिसमें फाउंडेशन के तमाम पदाधिकारी व स्कूली बच्चों के साथ-साथ अध्यापक भी मौजूद रहे। इस मौके पर छात्रों को पौधारोपण के साथ उनकी सही ढंग से देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया गया। वहीं स्कूली बच्चों को पौधे लगाओ जीवन बचाओं(Plant trees, save lives) का संदेश भी दिया गया।

स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए मानवता जनशक्ति फाउंडेशन के संस्थापक हरदीप राणा ने कहा कि जहां हरे-भरे पेड़ होते हैं, उस धरती पर स्वर्ग होता है, क्योंकि पेड़-पौधों के अस्तित्व से ही मानव जीवन संभव है। उन्होंने कहा कि यदि वातावरण स्वस्थ रहेगा तो जीवन भी सुखी होगा। वहीं फाउंडेशन की प्रदेश सचिव कान्ता सचदेवा ने छात्रों को पेड़-पौधों से मानव जीवन पर पडऩे वाले प्रभाव के बारे में बताया गया।

Manavta Janshakti Foundation - 2

उन्होंने कहा कि हम जिन पेड़ों की वजह से हम जीवित हैं, कहीं न कहीं किसी न किसी ने स्वयं का व दूसरों का जीवन बचाने के लिए लगाए होगे और उनका लाभ हम ले रहे हैं। ठीक उसी प्रकार हमारे द्वारा लगाए गए पेड़-पौधो का लाभ आगे आने वाली पीढिय़ां हासिल करेंगी। पौधारोपण कार्यक्रम में सोनिया सचदेवा, एडवोकेट कोमल, कृष्ण सिरोय, रामकरण, मोनिका सेठी, अजय पुनिया, संजय कश्यप, विकास भुक्कल, प्रिंस चावला, कार्तिक, नीलम, नानक सिंह आदि संस्था के सदस्य व स्कूल के बच्चे एवं अध्यापक मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

Manavta Janshakti Foundation - 3

और भी पढे़