हरियाणा के Sonipat जिले में जाहरी और सांदल कला के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव पड़ मिलने का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि युवती ने रेल के आगे कूदकर आत्महत्या की है। मृतक युवती की पहचान शीतल निवासी हनुमान नगर सोनीपत के रुप में हुई है। मामले की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक युवती के परिजनो ने बताया कि घर में पढ़ाई के विषय को लेकर कहासूनी हुई थी शीतल के 12वीं पास करने के बाद परिजनों ने उसका एडमिशन कॉलेज में ओपन से कराया था। लेकिन वह किसी अन्य बड़े कॉलेज में दाखिला लेना चाहती थी। शीतल बेहद ही गरीब परिवार से तालुकात रखती थीं। पुलिस ने मामले में बयान दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।