इंसाफ

Panipat: महिला ASI के पति की गंभीर चेतावनी, अमेरिका से कहा- हम भी इंसाफ के हकदार हैं, कोई हमारी भी सुनें

पानीपत

Haryana के Panipat में महिला ASI के खिलाफ पति और ससुराल वालों द्वारा लगाए गए आरोपों में नया मोड़ आ गया है। महिला ने अपने पति अमनदीप के विदेश जाने और दूसरी शादी करने के अलावा, अपने देवर रमनदीप पर रेप के आरोप और ससुराल वालों पर दहेज की मांग का मामला दर्ज करवाया है।

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने इस मामले में महिला की सुनवाई करते हुए पति अमनदीप को डिपोर्ट करने की बात कही है। इस पर अमनदीप ने एक वीडियो जारी किया और उसकी और परिवार की भी सुनवाई की गुहार लगाई। अमनदीप ने कहा कि महिला आयोग तो उनकी पत्नी की शिकायतों की सुनवाई कर रहा है, लेकिन पुरुषों के लिए कोई आयोग क्यों नहीं है?

महिला के आरोप और परिवार का बयान

Whatsapp Channel Join

महिला ने 2015 में दहेज का मामला दर्ज किया था, जिसमें उसने अपने पति, सास और ननदों के खिलाफ आरोप लगाए थे। इसके बाद महिला की बहन सुमन ने भी अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। हालांकि, इन सभी मुकदमों में आरोपियों को बरी कर दिया गया था।

अमनदीप की मां, रानी देवी ने बताया कि उनका बेटा अमनदीप अमेरिका महिला की सहमति से गया था, और उस पर आरोप लगाने वाले मामले को झूठा पाया गया था। अब शीतल ने अपने देवर रमनदीप पर छेड़छाड़ और दहेज की मांग के आरोप लगाए हैं, जिसे परिवार ने निराधार और झूठा बताया है।

ASI PATI

पति का वीडियो बयान: “कोई हमारी भी सुनवाई करे”

अमनदीप ने अमेरिका से एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने कहा कि महिला आयोग तो उसकी पत्नी की शिकायतों को सुन रहा है, लेकिन पुरुषों के लिए कोई आयोग क्यों नहीं है? उसने कहा कि उसके परिवार को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है, और अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे या तो देश छोड़ने के बारे में सोचेंगे या सुसाइड कर लेंगे।

देवर रमनदीप का आरोप: झूठा रेप केस

रमनदीप ने आरोप लगाया कि उसकी भाभी महिला ने उस पर झूठा रेप का केस दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा की गई जांच में दोनों की मोबाइल लोकेशन अलग-अलग मिली, और 2021 के बाद यह आरोप लगाए गए हैं। रमनदीप ने कहा कि ये सब पैसे ऐंठने और मानसिक प्रताड़ना देने के लिए किया जा रहा है।

उसने यह भी आरोप लगाया कि महिला ने कुरुक्षेत्र के एक वकील पर छेड़छाड़ का केस भी दर्ज करवाया था, लेकिन उस मामले में भी वकील बरी हो चुका है। रमनदीप ने बताया कि उसकी पत्नी से 2021 में तलाक हो चुका था और अब उसने लव मैरिज कर ली है।

Read More News…..