आभूषण

Panipat: महिला को बातों में फंसाकर 2 युवक आभूषण लेकर हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी

पानीपत

Panipat शहर के सनौली रोड पर सैर कर रही एक महिला को दो युवकों ने ठग लिया। युवकों ने कहा कि आज आप पर और बेटे पर कष्ट आने वाला है। जिसे दूर करने की बात कहते हुए उससे आभूषण उतरवा लिए और ले कर भाग गए। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

बदमाश बोले- मां जी आपके घर में क्लेश रहता है

किला थाना पुलिस को दी शिकायत में आशा ने बताया कि वह सनौली रोड पर भीम गोडा चौक के नजदीक की रहने वाली है। 21 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे वह घर से सैर करने के लिए सनौली रोड पर गई थी। करीब साढ़े 8 बजे वह आईबीएम अस्पताल के नजदीक पहुंची, तो वहां उसे दो युवक मिल गए।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने किया केस दर्ज

जिन्होंने उसे कहा कि मां जी आपके घर में कलेश रहता है। आज पर व आपके लड़के पर कष्ट आने वाला है। इतना सुनने के बाद महिला उनकी बात को और ध्यान से सुनने लगी। बातों में लगा कि उक्त दोनों युवकों ने उसे कहा कि आप हमें कानों की बाली व हाथों मे पहने चांदी के कडे़ दे दो, हम आपका कष्ट दूर कर देंगे। महिला उनके कहे अनुसार वैसा ही करती रही। उनको आभूषण उतार कर दे दिए। सोने-चांदी के आभूषण लेने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत के आधार पर किला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

अन्य खबरें