Panipat : विश्वकर्मा मंदिर में 2 महिलाओं सहित 104 युवाओं ने किया रक्तदान

पानीपत

समालखा, (अशोक शर्मा) : विश्वकर्मा मन्दिर धर्मशाला गन्नोर में शिव क्लब गन्नौर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खानपुर पीजीआई की रक्तकोष टीम द्वारा रक्त लिया गया। इस अवसर पर 104 यूनिट ब्लड इकत्रित हुआ। जिसमें 2 महिलाओं ने भी रक्तदान किया।

कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेश पहलवान पुरखासिया ने किया। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि सुरेंद्र मलिक पिपली खेड़ा, रोहताश छिक्कारा वाईस चेयरमैन ब्लाक समिति गन्नौर का भी सहयोग रहा।

मृत्यु दर को कम करने हेतु करें रक्तदान : राजेश पहलवान

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश पहलवान ने कहा कि व्यस्तता से भरे इस जीवन में हर दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती ही रहती है। दुर्घटना के दौरान शरीर से रक्त काफी मात्रा में निकल जाता है और इस कारण ज्यादातर लोगों की मृत्यु हो जाती है। इस मृत्यु दर को कम करने हेतु हम सभी को मिलकर थोड़ा-थोड़ा रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी को जीवनदान दे सकता है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर विनोद जांगड़ा, विनोद बागड़ी, मुकेश प्रजापत, अंकित त्यागी, जयदीप शर्मा, सुमित मलिक, योगेश शर्मा, शिवम त्यागी साहिल ढाका, नरेश गाहल्याण, प्रदीप बंसल, नीरज, सोनू, सुधीर आदि मौजूद रहे।