बच्चों से पौधरोपण करवा देश को प्रदूषण मुक्त बनाने का लिया संकल्प

पानीपत

(सिटी तहलका से अशोक शर्मा की रिपोर्ट)

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फोरेस्ट आफिसर सुमित कुमार भापरा नर्सरी में पहुंचे। उन्होंने अपनी रेख देख में बच्चों से 15 पौधे लगवा कर के देश की आजादी वाले दिन प्रदूषण से भी आजादी दिलाने का संकल्प लिया। उन्होंने बच्चों को कहा कि हमें उज्जवल भविष्य के लिए अपने आस-पास के वातावण को प्रदुषण मुक्त करना होगा। उन्होंने कहा कि अब हम सबको मिलकर संक्लप लेना चाहिए कि देश को प्रदुषण से आजाद करवाना है।

पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का होता है उद्धार

Whatsapp Channel Join

सुमित ने कहा कि पेड़-पौधों से हमें प्राकृतिक आक्सीजन मिलता है। पौधारोपण हर व्यक्ति को करना होगा। यही जीवन का आधार है। इस अभियान से जुड़कर प्राकृतिक को बचाने के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए।

सुभाष वर्मा ने कहा कि एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है। एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर सुभाष वर्मा,नरेश वकील,शेर सिंह,गुरुदत्त वर्मा,सोनिया देवी,राम गोपाल आदि मौजूद रहे।