ration scam

Panipat में फर्जी डिपो के जरिए राशन का घोटाला, चार नई एफपीएस आईडी जारी करने की कोशिश

पानीपत

Panipat में गरीबों का राशन हड़पने वाला राशन माफिया एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इस माफिया ने तीन फर्जी डिपो के माध्यम से करीब 30 लाख के राशन का घोटाला किया है। पकड़े जाने के बाद चार अन्य फर्जी डिपो के लिए एफपीएस आईडी जारी करने की कोशिश की जा रही है।

चार साल पहले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सात फर्जी डिपो होल्डरों के लाइसेंस जारी करवाए गए थे, लेकिन एफपीएस आईडी केवल तीन की ली गई थी। हाल ही में तीन डिपो होल्डर पकड़े गए, जिसके बाद अब बाकी चार फर्जी लाइसेंसधारियों की एफपीएस आईडी जनरेट कराने की कोशिश की जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक ने सभी चारों डिपो की एफपीएस आईडी पर रोक लगाते हुए इनसे संबंधित विस्तृत जानकारी तलब की है।

इस मामले में छह महीने पहले चार इंस्पेक्टर निलंबित हो चुके हैं और एक प्रोग्रामर को बर्खास्त कर दिया गया है। तीन फर्जी डिपो होल्डरों के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज किया जा चुका है। आरोप है कि ये सभी फर्जी डिपो एक पूर्व पार्षद के बेटे द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। जिन लोगों के नाम से पीडीएस लाइसेंस जारी किया गया है, उन्हें खुद भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके नाम पर डिपो चल रहे हैं।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें..