Chandan Bal Vikas Public School

Kargil में हुए शहीद भारत के वीर सपूतों को शत-शत नमन : प्रधानाचार्य

पानीपत

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल(Chandan Bal Vikas Public School) आटृा में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस(Kargil Vijay Diwas) और ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी(Opening Ceremony of Olympics) के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कविताएं, गीत, नृत्य आदि की प्रस्तुति शानदार रही। मंच संचालन प्रवीण कुमारी व सुषमा देवी की देखरेख में कक्षा दसवीं की छात्राओं राशि व मनस्वी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने नाटक व नृत्य के माध्यम से बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपनी जान पर खेल कर बहादुरी का परिचय देते हुए टाइगर हिल पर भारतीय ध्वज फहराया जो कि भारत की आन-बान और शान का प्रतीक है। डॉ. श्वेता ने भी अपने विचारों के माध्यम से बताया कि आज का दिन हमारे  लिए बड़े गौरव का दिन है और यह वह दिन है, जब भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों का डटकर सामना किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

Chandan Bal Vikas Public School - 2

अंत में प्रधानाचार्य(Principal) ने सभी विद्यार्थियों को अपने देश की रक्षा और सेवा करने के लिए सतत प्रयास करने की प्रेरणा दी, साथ ही ओलंपिक खेलों का महत्व बताकर उन्हें खेलों के प्रति जागरूक किया। प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व विद्यार्थियों द्वारा शहीदों को नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Chandan Bal Vikas Public School - 3

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *