Panipat में NH 44 पर राज ओवरसीस के सामने दिनदहाड़े एक युवक को बीच सड़क पर लाठी-डंडों से खूब पीटा गया। वह कोर्ट से पेशी भुगत कर लौट रहा था। रास्ते में उसको ऑटो से नीचे उतार कर युवकों ने हमला कर दिया।
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी गई शिकायत में रविंद्र कुमार ने बताया कि वह गांव खलीला प्रहलादपुर का निवासी है और उसके गांव के ही प्रदीप, कुलदीप और बिल्लू के साथ उसका पुराना विवाद है। इस रंजिश के चलते करीब डेढ़ साल पहले इन लोगों ने उस पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था।
कोर्ट से ही पीछा करते हुए आरोपियों ने किया हमला
रविंद्र के मुताबिक, ये तीनों आरोपी और उनके साथी उसे लगातार परेशान कर रहे थे और 27 फरवरी को कोर्ट में पेशी के बाद, उन्होंने उसे फिर से परेशान करने की योजना बनाई थी।

कोर्ट में चल रहा है मामला, युवक पर हमला करने के लिए आरोपी ने किया पीछा
मामला कोर्ट में विचाराधीन है। 27 फरवरी को युवक की कोर्ट में पेशी थी। पेशी पूरी करने के बाद वह सेक्टर 25 स्थित अपने भाई के पास जा रहा था। वह ऑटो से खादी आश्रम के सामने दूसरी तरफ पहुंचा, तभी प्रदीप और उसके 5-6 साथी बाइक और कार से उसका पीछा करते हुए वहां पहुंचे। प्रदीप और उसके साथियों ने कोर्ट से ही युवक की रेकी की थी और फिर उसे रास्ते में ऑटो से नीचे उतार कर हमला कर दिया।