S.D कॉलेज Panipat के प्रांगण में रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स फेडरेशन हरियाणा के पानीपत जॉन की आमसभा आयोजित की गई। इस सभा में आगामी सत्र के लिए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न हुआ।
पदाधिकारियों का चयन
सभा में पदाधिकारियों के चुनाव में एस.पी. मेहंदीरता को प्रधान, डॉ. आई.सी. गोयल को उपप्रधान, श्री मुकेश गुप्ता को सचिव और डॉ. रामेश्वर दास को वित्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई।
सरकारी मांगों पर चर्चा
सभा में फेडरेशन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों पर भी चर्चा की गई, जिसमें पेंशन को ट्रेजरी के माध्यम से निश्चित कराने, मेडिकल सुविधाएं प्राप्त करने और कुछ अन्य विसंगतियों का समाधान सरकार से मिलजुल कर कराने पर विचार किया गया।
फेडरेशन की कार्यवाही पर विचार
इस चुनाव में संरक्षक डॉ. एस.बी. दीक्षित, पूर्व प्राचार्य डी.ए.वी. कॉलेज करनाल, पर्यवेक्षक प्रोफेसर वशिष्ठ, हिंदू कॉलेज सोनीपत और फेडरेशन के महासचिव डॉ. पी.आर. त्यागी ने फेडरेशन की अब तक की कार्यवाही पर विचार व्यक्त किया।

वित्त सचिव का स्वागत
फेडरेशन के वित्त सचिव डॉ. संपूर्णानंद शर्मा ने सभा में उपस्थित सभी का स्वागत किया और फेडरेशन की एकजुटता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि सरकार के साथ मिलजुल कर सभी विसंगतियों का समाधान शीघ्र निकाला जाएगा।
सभा के समापन के बाद डॉ. संपूर्णानंद शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया और कार्यक्रम का समापन हुआ।





