Panipat के महावटी निवासी और रिटायर्ड नेवी ऑफिसर अजीत को दो चोर महिलाओं ने निशाना बनाया। घटना समालखा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हुई, जहां अजीत अपने बैंक अकाउंट को चालू कराने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर रहे थे। इस दौरान, उनके कंधे पर टंगे बैग से महिलाओं ने 500-500 के नोटों के दो पैकेट (कुल ₹3 लाख) चुरा लिए और फरार हो गईं। चोरी की यह वारदात कुछ ही सेकंड में अंजाम दी गई।

अंदर आती हुई शातिर महिलाएं


पैसे लेकर फरार हुई दोनों महिलाएं







