हरियाणा के जिले Panipat के बलजीत नगर में बीते 3 दिन पहले दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की मित्र शाखा में गन प्वाइंट पर 4 लाख की डकैती को अंजाम देने का मामला सामने आया था। जिस मामले में अब डकैती डालने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 2 बदमाश रेकी करने में शामिल बताए जा रहे हैं।
बता दें कि बदमाशों को पुलिस ने सोनीपत के खेतों से 16 जून की रात यानी बीती रात को पकड़ा है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से बदमाशों को रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।
पानीपत में पहले भी दे चुके 3 से 4 वारदातों को अंजाम
बताया जा रहा है कि बदमाशों का पहले भी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। जिसमें बदमाशों पर हत्या, लूट जैसे संगीन अपराध भी दर्ज है। मामले में यह खुलासा हुआ है कि बदमाशों ने पहले भी पानीपत में 3 से 4 वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। जिनमें करीब 5 दिन पहले ही रिफाइनरी कर्मचारी से कार लूटने की वारदात का खुलासा हुआ है।
मामला बता दें कि मित्र शाखा संचालक हरीश के भाई प्रदीप ने बताया है कि उन्होंने काम पर कुछ लोग रखे हैं। उन्होंने ही उस दिन सुबह शाखा खोली। लूट के समय वही लोग मौजूद थे। प्रदीप ने बताया कि कर्मचारियों के शाखा खोलने के कुछ देर बाद ही 4 बदमाश एक बाइक पर सवार होकर पहुंच गए। साथ ही लुटेरों ने आते ही शाखा में कर्मचारियों को डराया-धमकाया।
विरोध करने पर बदमाश ने की फायर
पीड़ितों का कहना है कि सभी लुटेरों ने अपने मुंह ढंके हुए थे। उन्होंने कर्मचारियों को पिस्टल दिखाई और बैग उठाकर पूरा पैसा उसमें डालने के लिए कहा। पहले तो कर्मचारियों ने थोड़ा विरोध किया, लेकिन जैसे ही बदमाश ने एक फायर जमीन की ओर किया तो कर्मचारी डर गए। जिसके बाद लुटेरों ने बैग उठाकर पैसे उसमें डाले और पैदल ही भाग निकले। प्रदीप का कहना है कि बाहर निकलते हुए एक बदमाश के साथ उनकी हाथापाई हुई। बाकी उसके साथी उसे छोड़कर भाग निकले थे।
हालांकि, वह बदमाश भी प्रदीप की बाजू में धारदार हथियार मारकर फरार हो गया। प्रदीप ने बताया कि बदमाशों ने पहले ही पूरी रेकी कर रखी थी। साथ ही भागते हुए वे अपनी बाइक तक छोड़ गए। इस वारदात को अंजाम देने के बाद रास्ते में बहमाशों ने ने गन दिखाकर एक प्लेटिना बाइक भी लूटी थी, जिन पर सवार होकर चारों बदमाश फरार हो गए। जिसके बाद अब पुलिस ने गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।