murder

Sonipat में शराब की बोतल घोंपकर युवक की हत्या, साथी की हालत गंभीर

सोनीपत CRIME

हरियाणा के Sonipat में रविवार रात को शराब पीने के दौरान झगड़ा होने पर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मृतक का शव शराब के ठेके के पास खून से सना हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए बाघडू गांव के जितेंद्र ने बताया कि वह रात 11 बजे के करीब अपने साथी नरेश के साथ गांव के अड्डा पर शराब के ठेके के पास था। वहां सोमबीर उर्फ पेटला, धनपत और कर्मवीर उर्फ प्राण शराब पी रहे थे। इस दौरान सोमबीर और नरेश के बीच झगड़ा हो गया, जिसे जितेंद्र ने बीच-बचाव कर छुड़ा दिया।

नुकीली चीज से हमला, हत्या और घायल

जितेंद्र ने बताया कि कुछ समय बाद सोमबीर, धनपत और कर्मवीर ने शराब की बोतल और एक नुकीली चीज से उस पर और उसके साथी नरेश पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इस दौरान सोमबीर ने नरेश की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी, जबकि जितेंद्र के सिर पर भी हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जितेंद्र ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस की कार्रवाई

सोनीपत सदर थाना के जांच अधिकारी ASI सुनील कुमार ने बताया कि 25-26 अगस्त की मध्य रात्रि को पुलिस को सूचना मिली कि गांव बाघडू के शराब ठेके के पास हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया है। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को मृतक का शव ठेके के पास खून से लथपथ हालत में मिला। घायल जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

जितेंद्र के बयान के आधार पर पुलिस ने बाघडू गांव के सोमबीर उर्फ पेटला, धनपत और कर्मवीर उर्फ प्राण के खिलाफ धारा 103(1), 109(1), 3(5), 351(3) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और शव का पोस्टमॉर्टम सोनीपत नागरिक अस्पताल में कराया जाएगा।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *