समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
Samalkha में रविवार को अनाज मंडी में विधायक धर्म सिंह छौक्कर के कार्यलय पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पहुंचे।वहां उपस्थित लोगों ने दीपेंद्र हुडा जिन्दाबाद व धर्म सिंह छौक्कर जिन्दाबाद के नारे लगाए।भीड़ को देखकर हुड्डा गदगद हो गए।उन्होंने लोगों से पूछा कि अबकि बार धर्म सिंह को कितनी वोटों से जिताओगे।इस पर लोगों ने आश्वासन दिया कि छौक्कर को एक लाख से उपर वोटों से जिताकर विधान सभा में भेजेंगे।
वहां पर उपस्थित हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए दीपेन्द्र ने हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन में हरियाणा अपराध और बेरोजगारी के मामले में नंबर वन पर पहुंच गया है।अगर उन्होंने बीते 10 सालों में कुछ काम किया है तो उसका हिसाब जनता को दें।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पदयात्रा को देखकर भाजपा तिलमिला रही है। दस साल से भाजपा सत्ता में है और जवाब कांग्रेस से मांगा जा रहा है। 10 साल में कुछ कार्य किया है तो उसका हिसाब जनता को दें।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे बीजेपी ने ठगा नहीं,ऐसा कोई वर्ग नहीं बीजेपी ने पीटा नहीं। किसान,मजदूर,महिलाएं,कर्मचारी,सरपंच,खिलाड़ी समेत कोई ऐसा नहीं बचा, जिसपर बीजेपी सरकार ने लाठियां न बरसाई हो।अब तो हरियाणा की जनता ने फैसला कर लिया है कि अक्टूबर चार, और बीजेपी बाहर।
इस अवसर पर यशपाल सहरावत,विक्रम कालीरमन,साहब सिंह बंसल,संदीप बेनीवाल,विजेंद्र नंबरदार,बिल्लू चेयरमैन,दलवीर खोखर, देवेंद्र मलिक,विक्रम आटा ,अनिल सरपंच,चेनपाल , बलबीर वाल्मीकि,श्रीप्रकाश बंसल, रमेश मलिक,संजय बेनीवाल,संतोष रावल आदि उपस्थित रहे।