National wrestling competition

Sports News : पानीपत के Sahil Kundu ने नेशनल कुश्ती में दी पहलवानों को पटखनी, Silver Medal जीतकर प्रदेश और जिले का नाम किया रोशन

पानीपत

हरियाणा के जिला पानीपत के गांव शाहपुर स्थित कृष्ण कुंडू इंटरनेशनल स्पोर्टस अकादमी के साहिल कुंडू ने नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश के साथ जिला और गांव का नाम रोशन किया है। साहिल कुंडू ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में 20 से 30 मार्च तक आयोजित नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता के 38 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ी साहिल कुंडू के सिल्वर मेडल जीतने पर प्रशिक्षक कृष्ण कुंडू ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान कृष्ण कुंडू ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में किया गया है। साथ ही हरियाणा के पहलवान प्रतियोगिता में जमकर लोहा मनवा रहे हैं। वहीं साहिल कुंडू ने प्रतियोगिता के 38 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर गांव के साथ अकादमी का भी नाम रोशन किया है। जिससे अकादमी के सभी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है।

शाहपुर 1

कृष्ण कुंडू ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। आज के दौर में खेल भी हमारे जीवन में उतना ही महत्व रखते हैं, जितना पढ़ाई जरूरी है। विद्यार्थी शुरुआती दौर में ही पढ़ाई के साथ खेलों में भाग लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। हमारे जीवन में शिक्षा के साथ खेलों का भी काफी महत्व है।

शाहपुर

उन्होंने कहा कि हमें हार-जीत से कभी नहीं घबराना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों को बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करना चाहिए। ताकि वह आगे आकर अपने भविष्य को स्वर्णिम बना सकें। इस दौरान कृष्ण कुंडू ने खिलाड़ी साहिल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे आशीर्वाद दिया। उन्होंने कामना की कि साहिल इसी प्रकार अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर रहे।