(Samalkha से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) जीटी रोड़ पर आम आदमी पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जयकुंवार उर्फ बिट्टू पहलवान की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई। जिसमे हर गांव से पहुंचे सैंकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिट्टू पहलवान ने कहा हरियाणा विधानसभा में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि अंतिम फैसला आलाकमन करेगा कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
पार्टी राज्य के हर बूथों को मजबूत करने में जुटी है। हालांकि, हम अकेले लड़ेंगे या गठबंधन में इसका अंतिम फैसला आलाकमान ही करेगा। उनका क्या फैसला होगा, यह बाद में ही पता चलेगा। उनका कहना है कि हम प्रदेश के हर वार्डों और गांवों में संवाद कार्यक्रम शुरू कर चुके हैं।
केजरीवाल के बाहर आते ही करेंगे प्रचार

हमारे नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे ही जेल से बाहर आएंगे, वैसे ही हरियाणा में वे प्रचार करेंगे। इसके अलावा,सुनीता केजरीवाल भी हरियाणा में प्रचार करेंगी।पार्टी का आलाकमान राज्य में प्रचार-प्रसार की कमान संभालेगा।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने प्रदेश के प्रत्येक परिवार तक पहुंच बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बिट्टू पहलवान ने कहा कि मैं पांच वर्ष से हल्के के हर गांवों में घूम रहा हूं,लोग यही चाहते है कि प्रदेश में आम आदमी की सरकार बने। आम आदमी पार्टी ही गरीबो का भला कर सकती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है। एक भी सरकारी स्कूल पढ़ने लायक नहीं है।सरकारी
अस्पताल में न दवाई,न डॉक्टर और न कोई अन्य सुविधा है। बिजली के लंबे लंबे कटों से जनता परेशान है।यदि ये सब कुछ बदलना है तो हरियाणा में आम आदमी की सरकार बनानी पड़ेगी।हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देकर देखे हम दिखाएंगे गरीबो की भलाई में कैसे काम किए जाते है।
ये सब रहे मौजूद

इस अवसर पर आजाद बेनीवाल, कृष्णा बेनीवाल पहलवान, ओमपाल गोलाखेड़ा, सतवीर देहरा, दयानंद बेनीवाल, रजनीश, छोटेलाल, मदनलाल जांगड़ा, रोशन जांगड़ा पट्टीकल्याण, राजू महावटी, रमेश हथवाला, चंद्रभान डिकाडला, राजेश भापरा, नरेंद्र गढ़ी छाज्जू , सुनील मच्छरौली, रोहित करहंस, चंद्रो मच्छरौली, रोहतास बापौली आदि मौजूद रहे।