(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा में गोल्डन पार्क योग समिति की ओर से एक बैठक की गई। जिसमें सर्वसम्मति से नगर पालिका के अध्यक्ष अशोक कुमार कुच्छल को गोल्डन पार्क का संरक्षक चुना गया। इसके अलावा सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने गोल्डन पार्क की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
इस दौरान पूर्व प्रधान नरेश बैनीवाल, उप प्रधान संदीप कुमार और राकेश सैनी ने पगड़ी व पुष्प माला पहनकर नपा अध्यक्ष अशोक कुमार कुच्छल का सम्मान करते हुए स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार कुच्छल ने कहा कि वह तन, मन के साथ गोल्डन पार्क का सुधार करने का कार्य करेंगे। अभी गोल्डन पार्क की बाउंड्री बनवा दी गई है। अब इसमें बैठने के लिए बेंच, लाइटों की व्यवस्था और बारिश से बचने के लिए छतरी का जल्द प्रबंध किया जाएगा।
अशोक कुमार कुच्छल ने बताया कि पार्क को सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए संस्थाओं और विद्यालयों की मदद ली जाएगी। जल्द ही समालखा के गोल्डन पार्क में सभी व्यवस्थाओं का प्रबंध होगा। जिससे आसपास रहने वाले लोगों को यहां सैर करने में सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर विकास साहू, संदीप गर्ग, रामनिवास गोयल, सचिन गर्ग, राकेश कक्कड़ और पूर्व पार्षद कुलभूषण अरोड़ा मौजूद रहे।