( समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) Samalkha में जीटी रोड़ पर निरंकारी भवन के पास बुधवार को समालखा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक Ravindra Machharoli ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर हजारों समर्थक एकत्रित हुए।
घंटो तक रोड़ जाम रहा। वहां एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए रविन्द्र ने कहा कि समालखा विधान सभा क्षेत्र में पिछले पांच सालों में एक भी विकास का कार्य नहीं हुआ है। सरकार की उपलब्धियां गिनाकर यहां की जनता को बहका कर उनसे मत लेने का प्रयास किया जा रहा है। इस बार यहां की जनता ने वैसे लोगों की पहचान कर ली है।
जनता के मन में उम्मीद की किरण जगी
जनता के आह्वान पर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। लगातार मतदाताओं का मिल रहा सहयोग बता रहा है कि उनकी जीत निश्चित होगी।
इसके लिए उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में सहयोग करने की अपील की है। वर्षों से विकास की बाट देख रहे समालखा विधानसभा क्षेत्र की जनता के मन में उम्मीद की एक किरण जगी है।
जनता ही मेरी टिकट
साथ ही रविन्द्र ने कहा समालखा की जनता ही मेरी टिकट है। मैंने पिछली बार इलैक्शन नहीं लड़ा था तो मेरे शुभचिंतको में काफी नाराजगी थी। अब मेरी माताओं बहनों व मेरे बुजर्गों ने कहा आपका इलैक्शन हम सब मिलकर लड़ेगे, आपने तो सिर्फ फॉर्म भरना है। रविन्द्र ने कहा लोगों ने अगर मुझे मौका दिया तो में विकास कार्यों की झड़ी लगा दूंगा और किसी भी भाई को किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दूंगा। इस बार मैं विधायक बना तो हल्के का हर आदमी विधायक होगा।