लंबे समय से खस्ता हालत में पड़े पानीपत के सनौली रोड का निर्माण कार्य अब जल्द ही चालू किया जाएगा। वंदे मातरम् चौक से कुराड़ गांव तक रोड़ को बनाने के लिए 57 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है।
इस रोड़ पर एच.एस.आर.डी.सी. फोरलेनिंग का काम करेगा। रोड़ का लाभ शहरवासियों को तो मिलेगा ही साथ में उत्तर प्रदेश, हरिद्वार और उत्तराखंड के अन्य शहरों में जाने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी।
रोड़ के बन जाने से शहरवासियों को आवागमन में आसानी होगी और समय की भी बचत होगी। वहीं इस रोड पर निर्भर व्यापारियों का व्यापार सड़क टूटी होने से प्रभावित था। अब इसके बनने से व्यापारियों के व्यापार में भी सुधार आएगा।