Rakesh Chugh

Haryana की जनता अपने लाल केजरीवाल का बेसब्री से कर रही इंतजार : Rakesh Chugh

पानीपत

Panipat : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ(Rakesh Chugh) ने बयान जारी कर अरंविद केजरीवाल(Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत(Bail from Supreme Court) मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हरियाणा(Haryana) की जनता अपने लाल अरविंद केजरीवाल का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ये न्याय और सत्य की जीत(victory of justice) है, जो भाजपा का षड़यंत्र(BJP’s conspiracy) था और प्रतिशोध की राजनीति को करारा झटका है। कोर्ट ने बीजेपी की साजिश को बेनकाब कर दिया है। आम आदमी पार्टी पहले दिन से ही कह रही थी कि ये कथित शराब घोटाला फर्जी केस है। आज इस फर्जी घोटाले पर कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है। लोगों के लिए लड़ने का अरविंद केजरीवाल का दृढ़ संकल्प अडिग है।

उन्होंने कहा कि हमें देश के न्यायलय पर विश्वास है कि 15 जुलाई को होने वाली सुनवाई में भी सत्य की जीत होगी। इसलिए हरियाणा की जनता अपने लाल अरविंद केजरीवाल का बेशब्री से इंतज़ार कर रही है। आज के समय में हरियाणा के हर गांव और हर घर तक अरविंद केजरीवाल का नाम और आम आदमी पार्टी की सोच पहुंच चुकी है। इसलिए बीजेपी “हरियाणा में भी केजरीवाल” के नारे से घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं व मंत्रियों पर पिछले दो साल से चल रहा ये फर्जी शराब घोटाले का इन्वेस्टिगेशन सिर्फ बीजेपी का षड्यंत्र है।

Rakesh Chugh - 2

बीजेपी दिल्ली सरकार का और दिल्ली के लोगों का काम रोकने की साजिश रच रही है। इसीलिए उन्होंने दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री को एक फर्जी केस में बिना किसी सबूत के जेल में डाल दिया। राउज एवेंन्यू कोर्ट ने जब केजरीवाल को जमानत दी तो कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, ईडी बिना बात के ही अरविंद केजरीवाल को परेशान कर रही है।

Rakesh Chugh - 3

भाजपा ने रचा था षड़यंत्र

उन्होंने कहा कि राउज एवेंन्यू कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी। ईडी के मुकद्दमे पर अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। बीजेपी ने सीबीआई के माध्यम से एक और षड्यंत्र रचा और सीबीआई से अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करवा दिया। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को इसलिए गिरफ़्तार करवाया, यदि ईडी के केस में जमानत मिल गई तो अरविंद केजरीवाल बाहर आकर 10 गुना स्पीड से दिल्ली के लोगों का काम करने लग जाएंगे।

अन्य खबरें